खुशखबरी! महाराष्ट्र और दिल्ली वालों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल-डीजल, सरकारें पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने को तैयार.
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते दामों से परेशान आम जनता को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) बड़ा कदम उठाने जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की मांग की है. इस मागं के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार ने कहा है कि अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आता है तो इससे केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने कहा कि अगर केंद्र इस तरह का फैसला लेती है महाराष्ट्र सरकार उनका पूरा समर्थन करेगी.
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बहस के दौरान कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाया जाए तो कीमतों में करीब 25 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
दिल्ली के सीएम भी रख चुके हैं मांग
इसके अलावा दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की अपनी मांग रख चुके हैं.
सत्येंद्र जैन बातचीत करते हुए आगे कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल लेकर केंद्र सरकार से आगे बातचीत करनी चाहिए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायक आपके साथ रहेंगे. देश की राजधानी के साथ-साथ पूरे देश को सरकार के इस कदम का फायदा मिलेगा.