देशब्रेकिंग न्यूज़

बंगाल चुनाव से पहले TMC छोड़ने की होड़, आज 5 विधायक बीजेपी में शामिल

कोलकाता. विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election) में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेता बीजेपी ज्‍वाइन कर चुके हैं. अब टीएमसी (TMC) को आज फिर झटका लगा जब उनके 5 विधायक बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिस्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी और हबीबपुर से टीएमसी प्रत्‍याशी सरला मुर्मू सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में उन्‍होंने बीजेपी ज्‍वाइन की.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

पिछले करीब तीन महीने से टीएमसी के खेमे में खलबली मची है. एक के बाद एक टीएमसी के दिग्गज बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. डायमंड हार्बर विधायक दीपक हलदर, पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी और राजीव बनर्जी, टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता, हीरन चटर्जी के अलावा करीब आधा दर्जन एक्टर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा कई और नेता पार्टी छोड़ने की लगातार धमकी दे रहे हैं.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close