प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में माघ मेले के सेक्टर 4 में आग लगने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, मोरी मार्ग पर कल्पवासियों के कई तंबू जलकर खाक हो गए हैं. फायर ब्रिगेड पहुंच भी नहीं पाई थी कि आग में सबकुछ जल गया. हालांकि, राहत की खबर ये है कि तंबुओं में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.