अपराध

मंदिर में दर्शन के बहाने महिला की जबरन कराई दूसरी शादी, 50 हजार रुपये में बेच आई गांव की दादी

यूपी के सोनभद्र जिले थाना रायपुर पुलिस ने महिला की जबरन शादी कराने व बंधक बनाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाही पीड़ित महिला की तहरीर पर की है। महिला को बहला कर दर्शन के बहाने ले जा कर जबरन शादी करा दी गयी थी। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के मुताबिक पन्नूगंज थाना क्षेत्र की एक महिला को कुछ लोग बहला फुसलाकर कर मंदिर में दर्शन के बहाने ले गए थे। वहां पहले से कुछ लोग मौजूद थे। उन्होंने जबरन महिला पर दबाव बनाकर शादीशुदा पीड़ित महिला की दूसरे व्यक्ति से शादी करा दी। इसके बाद महिला को रायपुर थाने के पियरी गांव में दो दिन बंधक बनाकर रखा था। महिला ने एक बच्चे के सहयोग से थाने को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया। एसपी ने बताया कि इस मामले में महिला की तहरीर मिल गयी है। रायपुर थाने में महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाही की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाही की जाएगी।

शादी का किया विरोध तो कमरे में किया बंद
पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके गांव में एक गांव की बुजुर्ग महिला है। सभी लोग दादी कहकर बुलाते हैं। वह मंदिर में दर्शन कराने के नाम उसे अपने साथ ले गई थी, रास्ते में उसका कुछ लोगों द्वारा अपहरण करवा दिया। महिला का आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसकी जबरन शादी करवा दी। महिला ने बताया कि इसके लिए बुजुर्ग महिला ने दबंगों से 50 हजार रुपये भी लिए थे। विरोध करने पर महिला को एक कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह उसने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

पति को मोबाइल पर महिला ने बताई आपबीती
तीन दिन तक कमरे में बंद महिला को किसी तरह एक मोबाइल मिल गया। महिला ने अपने पति का फोन मिलाकर उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला का पति रायपुर थाना पुलिस के पास पहुंचा और सारी जानकारी दी। आरोप है कि उसके पति की बात सुने बगैर पुलिस ने वहां से भगा दिया। पुलिस का कहना था कि तुम्हारा मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र का है वहां जाकर रिपोर्ट लिखाओ। पीड़ित पर पन्नूगंज थाना क्षेत्र पहुंचा तो वहां से भी पुलिस ने भगा दिया। काफी मान मनौव्वल के बाद पीड़ित की रिपोर्ट लिखी गई।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close