मंदिर में दर्शन के बहाने महिला की जबरन कराई दूसरी शादी, 50 हजार रुपये में बेच आई गांव की दादी

शादी का किया विरोध तो कमरे में किया बंद
पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उसके गांव में एक गांव की बुजुर्ग महिला है। सभी लोग दादी कहकर बुलाते हैं। वह मंदिर में दर्शन कराने के नाम उसे अपने साथ ले गई थी, रास्ते में उसका कुछ लोगों द्वारा अपहरण करवा दिया। महिला का आरोप है कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसकी जबरन शादी करवा दी। महिला ने बताया कि इसके लिए बुजुर्ग महिला ने दबंगों से 50 हजार रुपये भी लिए थे। विरोध करने पर महिला को एक कमरे में बंद कर दिया गया। किसी तरह उसने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया।
पति को मोबाइल पर महिला ने बताई आपबीती
तीन दिन तक कमरे में बंद महिला को किसी तरह एक मोबाइल मिल गया। महिला ने अपने पति का फोन मिलाकर उसे आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला का पति रायपुर थाना पुलिस के पास पहुंचा और सारी जानकारी दी। आरोप है कि उसके पति की बात सुने बगैर पुलिस ने वहां से भगा दिया। पुलिस का कहना था कि तुम्हारा मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र का है वहां जाकर रिपोर्ट लिखाओ। पीड़ित पर पन्नूगंज थाना क्षेत्र पहुंचा तो वहां से भी पुलिस ने भगा दिया। काफी मान मनौव्वल के बाद पीड़ित की रिपोर्ट लिखी गई।