खेल

मंडी समिति में साइकिल रेस का होगा आयोजन, 11 से 17 वर्ष के प्रतिभागी कर सकेंगे प्रतिभाग:- डीपीएस मथुरा

साइकिल चलाना बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।साथ ही बच्चों में आत्मविश्वास का निर्माण भी साइकिल चलाने के अभ्यास से जुड़ा है ,इसी अच्छी विचार प्रक्रिया के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल , मथुरा ,ब्रिज हीरो व आजाद साइकिल  वर्क्स मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में एक साइकिलोंथोन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के विषय में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति सीमा गुप्ता ने बताया कि इस तरह के आयोजन सदैव बच्चों में सकारात्मक प्रतियोगी भावना का विकास करते हैं । यह प्रतियोगिता दिनांक 07/02/2021 रविवार को  मंडी समिति मथुरा में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। 6398810372 नम्बर पर इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया रविवार को दस बजे से ग्यारह बजे तक प्रतियोगिता स्थल मंडी समिति पर भी रहेगी । इसमें ग्यारह वर्ष से लेकर सत्रह वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं । साइकिल और सुरक्षा सामान बच्चों को स्वयं ही लेकर आना होगा । सम्पूर्ण जिले से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close