आक्रोशित भीड़ का लापता युवक का शव मिलने पर फूटा गुस्सा, प्रधान के घर मे घुसकर दरोगा ने बचाई जान,हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया तब बची जान
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 25 दिन पहले लापता हुए युवक का शव सोमवार सुबह एक खंडहर मकान में फंदे से लटका मिला। मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि हत्या के बाद शव लटकाया गया है। उन्होंने पुलिस पर भी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शव मिलने की सूचना पर जब थाना पुलिस गांव में पहुंची, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। दरोगा ने ग्राम प्रधान के घर में घुसकर जान बचाई। सिपाही मौके से भाग गए। इसका वीडियो वायरल हुआ है।
घटना थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव मई की है। गांव निवासी 20 वर्षीय दिनेश उर्फ भूरा पुत्र हरिशंकर एक जनवरी से लापता था। सोमवार की सुबह उसका शव खंडहर मकान में फंदे से लटका मिला। इसका पता तब चला, जब दिनेश उर्फ भूरा की मां पैज देवी रोज की तरह खंडहर मकान की छत पर कंडे (उपले) थापने गई थीं। एक कमरे से बदबू आने पर शक हुआ तो ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा खोला। कमरे के अंदर का मंजर देखकर ग्रामीण सहम गए।
शव बुरी तरह से सड़ चुका है। इससे आशंका जताई जा रही है कि जिस दिन युवक लापता हुआ, उसी दिन उसकी मौत हुई है। परिवारवालों के अनुसार दिनेश सुबह दौड़ लगाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद नहीं लौटा। उन्होंने उसको काफी ढूढ़ा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस पर परिवारवालों ने दो जनवरी थाना अछनेरा में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आरोप है कि परिजनों ने दिनेश को ढूढ़ने की कई गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई प्रयास नहीं किए।
लापता युवक का शव मिलने की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोंकझोक हो गई। आरोप है कि इस दौरान एक सिपाही ने ग्रामीण के ऊपर बंदूक तान दी। इससे ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया। दरोगा ने प्रधान के घर में घुसकर जान बचाई। छत पर खड़े दरोगा का ग्रामीणों के आगे हाथ जोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
मौके पर पहुंचे एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि एक जनवरी को लापता हुए युवक दिनेश उर्फ भूरा का शव एक खंडहर में लटका मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के साथ हुई मारपीट के बारे में जानकारी की तो एसपी देहात ने ऐसी घटना से इनकार किया है।