आज 11 सितम्बर बुधवार को मौसम विभाग, लखनऊ ने 11 सितम्बर 2024 से 12 सितम्बर 2024 के मध्य जनपद मथुरा में बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की है।
विभाग द्वारा सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा है कि सभी लोग भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए बचाव के उपाय करें। इस दौरान वज्रपात की प्रबल संम्भावना है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये दो का विशेष अलर्ट जार किया गया है। बचाव के लिये निम्न लिखित निर्देश जार किये गये है।
तेज हवा, बारिश व् बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के निचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे।
तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ो के निचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हो।
बिजली के खम्बो के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करे।
बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विधुत खम्बो, तारो व् ट्रांसफार्मर आदि से प्राप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले।
बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखे।
पशुओं को बारिश में बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर बांधे।
आपात स्थिति में टोर्च, रेन कोट इत्यादि का प्रयोग करे।
उत्तर प्रदेश में वज्रपात की काफी घटनाएं बढने के कारण प्रशासन इस बात को लेकर काफी सजग है इस लिये इस तरह की सूचनाऐ विभिन्न माध्यमों से भ्ेाजी जा रही है। पूर्व में आकाशीय विधुत से मथुरा जनपद में भी जनहानि घटित हुई हैं। अतः यह महत्वपूर्ण है कि लोग वज्रपात से बचाव के उपायों का अनुपालन करे। वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट प्रेषित करने वाली एप्लीकेशन ‘‘दामिनी ऐप‘‘ को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। दामिनी ऐप लगभग 20 कि0 मी0 के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुचने तथा बचाव का अवसर मिल जाता है।।