अपराध

अवैध वसूली व फर्जी मुकदमा दर्ज करने के आरोप में थाना प्रभारी गोवर्धन सहित चार पुलिसकर्मी निलम्बित, एक हफते मंे दो बडी कार्रवाहीयों से पुलिस महकमें में हडकम्प।

थाना प्रभारी बरसाना के निलम्बन के बाद आज पुलिस कप्तान गौरव गौरव ने थाना प्रभारी गोवर्धन जितेन्द्र कुमार द्विवेदी को निलम्बित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है थाना प्रभारी गोवर्धन ने मयंक  कुमार निवासी गोवर्धन को फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी देते हुए मोटी रकम वसूलकर ली। उसके बाद सटटे की खाई बाडी का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दिया। स्थानीय लोगों के दबाब में उसे थाने से ही छोड दिया।
पुलिस कार्रवाही से आहत मयंक कुमार अपनी पीडा लेकर एसएसपी गोरव ग्रोवर के पास पहुचा। एसएसपी ने एसपी देहात श्रीषचन्द्र को मामले की जांच करने के आदेष दिये।
एसपी देहात श्रीषचन्द्र ने प्रथम दृष्टया आरोपी पुलिककर्मीयों को दोषी पाते हुए अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सोंप दी। जिसके आधार पर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्विवेदी उपनिरिक्षक योगेष कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार, मनोहर सिंह के निलम्बन के आदेष जारी कर दिये।
पुलिस कप्तान की इस कार्रवाही से पुलिस महकमें में हडकम्प मचा हुआ है।
आपकेा बता दें कि अवैध वसूली के आरोप में थाना प्रभारी बरसाना को पिछले दिनों पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर निलम्बित कर दिया था।
एक ही हफते में हुई दो दो कार्रवाहीयों से पुलिस महकमें में हडकम्प मचा हुआ है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close