अपराध

करौली में कर्फ्यू, बाइक रैली पर पथराव, 42 से ज्यादा घायल, भारी-पुलिस बल तैनात

हिंदू संगठनों की ओर से करौली शहर में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बाइक रैली निकाली गई लेकिन रैली में पथराव के बाद माहौल बिगड़ गया. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह रैली जैसे ही हटवाड़ा बाजार पहुंची तो यहां कुछ शरारती तत्वों ने उस पर पथराव कर दिया. पथराव में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. पथराव में 42 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक शख्स को रेफर कर दिया गया. पथराव में कोतवाली थाना अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शांति-व्यवस्था कायम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

एसपी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पथराव के बाद लोग आक्रोशित हो गए और 6 दुकानों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही दो बाइक भी जला दी गईं. यहां अफरा-तफरी के हालात बन गए थे. दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. करौली कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. स्थिति अभी तक काबू में है.

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close