मथुरा: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का चयन 25 को प्रयागराज में, महामंत्री हरि गिरि ने नरेंद्र गिरी की मौत पर दिया ये बयान
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी महाराज शुक्रवार को वृंदावन पहुंचे। यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए महंत हरि गिरी ने कहा कि परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी महाराज की संदिग्ध हालातों में हुई मौत किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करती है। महंत की मौत से जुड़े कई रहस्य सवाल खड़े कर रहे हैं। इस दिशा में भी जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरी महाराज आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। इन सब बिंदुओं की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
सीबीआई से जांच करा रही सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की गंभीरता को समझते हुए सीबीआई से जांच करा रही है, जिससे सत्य उजागर हो जाएंगे। अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष पद को लेकर चल रही गहमागहमी पर उन्होंने कहा कि परिषद के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है। अभी कुछ समय पूर्व ही हुए चुनाव में ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरि पुन: अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। इसीलिए केवल अध्यक्ष पद पर ही चुनाव होगा। इसके लिए 25 अक्तूबर को प्रयागराज में संतों की बैठक होनी है। इस बैठक में तेरह अखाड़ों से जुड़े 26 संत-महंत नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।