रालोद की हुँकार के सामने पीछा हटा प्रशासन, प्रशासन ने धरने की नही दी थी अनुमति, रालोद कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या में पहुंच कर दिखाई ताकत
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल ने गुरुवार को सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने तीनों कृषि कानून, महंगाई, झूठे मुकदमे वापस लेने के बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सरकारों को घेरा। उन्होंने जमकर नारेबाजी के बाद एडीएम को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि प्रशासन ने धरने की अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद यह धरना दिया गया।
जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख के नेतृत्व में छात्रावास स्थित वटवृक्ष के नीचे सैंकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया। उन्होंने पार्टी के योगेश नौहवार और अन्य कार्यकर्ता व किसानों पर लगाए फर्जी मुकदमे वापस करने की मांग की। वहीं सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकारों के खिलाफ अंत तक खड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ी कीमतें वापस लेने, रोजगार दिलाने, शुगर मिल चालू कराने, कोरोना पीड़ितों को मुआवजा देने, कृषि बिल वापस लेने, लॉकडाउन के बिजली बिल माफ करने, गरीबों का खाद्यान्न बढ़ाने, नकद राशि दिलाने और महिला सुरक्षा की मांग की।