ब्लॉक प्रमुख चुनाव: आठ जुलाई को नामांकन, 10 को होगा मतदान, दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला
राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आठ जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होंगे। उसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ जुलाई को नाम वापसी और 10 जुलाई को ब्लॉक कार्यालय पर मतदान होगा। उसी दिन अपराह्न तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हो जाएगी।
मथुरा जनपद में 10 ब्लॉक प्रमुखों का निर्वाचन होना है। कहीं ब्लॉक प्रमुख का निर्वाचन निर्विरोध होगा तो कहीं कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
चौमुहां ब्लॉक में अभी तक डॉ शोभाराम शर्मा एक मात्र प्रत्याशी नजर आ रहे हैं तो गोवर्धन ब्लॉक में चौधरी प्रीतम सिंह व चौधरी दिगम्बर सिंह में कांटे की टक्कर है । पिछले एक महीने से दोनो ही प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने में जुटे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य को अपने पाले में करने के लिये ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्यशियों ने सदस्यों को मोटी रकम आफर की है। जिसमे कीमत 2 लाख से 5 लाख बताई जा रही है।