रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह की हालत नाजुक, गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा कोरोना का इलाज।
रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह की मंगलवार रात को तबीयत बेहद बिगड़ गई। कोरोना संक्रमित होने के कारण वह गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया गया कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई। डॉक्टर कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। वहीं रालोद कार्यकर्ता उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
उधर, बागपत जिले में मंगलवार को 155 लोगों में संक्रमण की पुष्टि और एक मौत हुई है। 80 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 5410 और मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। जिले में अब 1871 केस सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराकर सैनिटाइजेशन कराया। वहीं, संक्रमितों की गलियों को सील कर आवागमन पर पाबंदी लगा दी है। सर्विलांस टीम संक्रमित व उनके संपर्क में आने वालों की निगरानी करेगी।