जॉयंटस ग्रुप ऑफ वृन्दावन श्री राधाशक्ति महिला ग्रुप की हुई स्थापना।

जॉयंटस ग्रुप ऑफ वृन्दावन श्री राधाशक्ति महिला ग्रुप की स्थापना की गयी जिसमें 11 महिला सदस्यों ने शपथ ली। श्रीमती मंजूलता गौतम जी को अध्यक्ष व श्रीमती लक्ष्मी सारस्वत जी को डीओए व रेनू शर्मा जी को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन जॉयट्स प्रार्थना से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल (जॉयट्स ग्रंुप सेंन्टर कमेटी सदस्य) व विशिष्ट अतिथि संयुक्त रूप से मथुरा वृन्दावन नगर निगम के उप सभापति श्री मुकेश सारस्वत व श्री राजेश बजाज रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुये नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती मंजूलता गौतम जी ने कहा कि महिलाऐ अब किसी भी क्षेत्र मे पीछे नही है हमें बस उन्हे प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। जॉयंटस ग्रुप ऑफ वृन्दावन श्री राधाशक्ति क्षेत्र की महिलाओं के समग्र विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा। नवनिर्वाचित डीओए श्रीमती लक्ष्मी गोतम ने कहा कि संगठन महिलाओं की उन्नति के लिये हर सम्भव प्रयास करेगा। महिलाओं से जुडे प्रकल्प चलाये जायेगे।
जॉयट्स गु्रप वृन्दावन का 37वां अधिष्ठापन समारोह मनाया गया। जिसमें नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। समारोह में श्री रजनीकांत शर्मा को अध्यक्ष व देवेन्द्र शर्मा जी को डीओए निर्वाचित हुये।
इस असवर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुरेश खण्डेलवाल, श्री मनोज कुमार शर्मा, भावना शर्मा, मधु शर्मा, वृजमोहन गिरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के पूर्व अध्यक्ष श्री योगेश गौतम जी ने किया।