अपराधदुनियादेश

फौजी से चौकी इंचार्ज ने ली 20 हजार रुपये रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

बदायूं में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते दरोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा भूड़ा भदरौल चौकी का इंचार्ज है। उसने मुकदमा खत्म करने के लिए एक फौजी से 20 हजार रुपये लिए थे। एंटी करप्शन टीम आरोपी दरोगा को बरेली ले गई है।
बदायूं में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार दोपहर कादरचौक के भूड़ा भदरौल चौकी इंचार्ज हरगोविंद सिंह यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उझानी रोड पर रामचंद्र शास्त्री मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने चतुरीनगला-शाहपुर मोड़ पर जैसे ही चौकी इंचार्ज ने रिश्वत ली। एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाकर उझानी थाने ले आई।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भुड़िया के रहने वाले ओमकार सिंह फौज में हैं। उनका भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों में कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। जिस पर चौकी प्रभारी ने दोनों को हिरासत में लेकर चौकी पर बैठा लिया।

ओमकार के खिलाफ मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया था। जबकि उनके भाई को छोड़ दिया था। चौकी इंचार्ज ने ओमकार का मुकदमा खत्म कर भाई पर कार्रवाई के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी। 20 हजार रुपये में मामला तय हो गया। ओमकार ने चौकी प्रभारी की करतूत एंटी करप्शन टीम को बताई।
चौकी इंचार्ज ने पीड़ित को बुलाया था
इधर, ओमकार को चौकी इंचार्ज लगातार कॉल कर रहे थे। चौकी इंचार्ज ने रुपये देने के लिए उसे बुधवार को बुलाया था। इधर, एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल सुबह से ही बिछा रखा था। ओमकार ने टीम को बताया कि दरोगा उझानी रोड रामचंद्र शास्त्री मैमोरियल इंटर कॉलेज के सामने चतुरी नगला शाहपुर मोड़ पर है, वहीं रुपये लेगा।

एंटी करप्शन की टीम वहां पहुंच गई। दोपहर करीब 12 बजे ओमकार रुपये लेकर शाहपुर मोड़ पर पहुंचे तो चौकी प्रभारी हरगोविंद वहां मौजूद मिला। जैसे ही ओमकार ने बीस हजार रुपये निकालकर चौकी इंचार्ज को दिए, एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
चौकी इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
चौकी इंचार्ज को गाड़ी में बैठाकर सीधे उझानी कोतवाली ले जाया गया। यहां चौकी इंचार्ज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद टीम उसे अपने साथ बरेली ले गई। एंटी करप्शन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि दरोगा महेश कुमार ने ओमकार से कार्रवाई के नाम पर रिश्वत मांगी थी। वह बुधवार दोपहर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close