
सुनरख रोड स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल वृन्दावन में जाॅयन्टस गु्रप के तत्वावधान में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनीयर वर्ग की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कक्षा षष्ठम से अष्टम तक के छात्र छात्राओं को जूनियर वर्ग और कक्षा नवम् से द्वादश के छात्र छात्राओं को सीनियर वर्ग में बाँटा गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा सप्तम् अ से पूजा गांधी हाउस से प्रथम, कक्षा सप्तम् अ से याचना बोस हाउस से द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सीनियर वर्ग कक्षा नवम् अ से तनीषा गांधी हाउस ने प्रथम, व कक्षा द्वादश् वाणिज्य वर्ग से प्रिया शर्मा टैगोर हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जाॅयन्टस गु्रप से सुरेश खण्डेलवाल (संस्थापक अध्यक्ष), बृजेश कुमार गिरी (अध्यक्ष), अमित सक्सेना(सी.ई.ओ), रजनीकांत शर्मा डीओए उपस्थित थे।