अपराधदुनियादेश

मथुरा में ग्रेटर नोएडा के प्रोपर्टी डीलर को प्रोपर्टी दिखाने के बहाने बुलाकर नग्न कर खीचीं तस्वीरें, लूट को दिया अंजाम, मामले में एक महिला सहित चार गिरफ्तार।

मथुरा मे प्रोपर्टी दिखाने ने नाम पर एक गेग के सदस्यों ने ग्रेटर नोयडा के व्यापारी को नग्न तस्वीरे खीच कर लूट लिया। मामला दिनांक 4 सितम्बर का है जब दीपिका नाम की महिला ने नोयडा के एक प्रोपर्टी डीलर व मैरिज ब्यूरो का काम करने वाले एक व्यापारी से सम्पर्क मथुरा में एक सस्ती व अच्छी प्रोपर्टी दिखाने की बात कही। दिनांक 14 सितम्बर 2024 को उक्त व्यापारी नोयडा से प्रोपर्टी देखने के लिए मथुरा आया था। अरोप है कि महिला दीपिका ने अपने तीन साथीयों के साथ मिलकर व्यापारी को सोंख रोड पाली खेडा पर झांसा देखकर ले गये। जहां पर महिला दीपिका ने अपने तीन साथियों की सहायता से जबरन लाल रंग की गाडी में बिठा लिया। गाडी में बिठा कर व्यापारी के साथ मारपीट कर उसके कपडे उतरवारक उसे नग्न कर अश्लील वीडीयों बना लिया। वीडीयों बनाकर पहनी हुई दो अंगूठी एक सोने की चेन व 26 हजार नगद रूपये भी लूट लिये व नग्न व अश्लील तस्वीरे वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रूपये फोन पे के माध्यम से दीपिका ने अपने अकाउंट मे ले लिये व 10 लाख रूपये की मांग की। पुलिस को बताने पर वीडीयो व तस्वीरे वायरल करने की धमकी देते हुए जाने दिया।
पीडित ने थाना हाईवे में मुकदमा संख्या 899/24 धारा 127(2)/308(2)/309(6) पंजीकृत कराया। थाना हाईवे टीम ने महिला दीपिका सहित उसके तीन अन्य साथी दीपक पुत्र पूरन सिंह निवासी महमदपुर थाना खोह जिला डीग(भरतपुर) राजस्थान उम्र करीब 24 वर्ष, सोनू पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ओम नगर नटवर धौलीप्याऊ थाना हाईवे, उम्र करीब 22 वर्ष, विष्णु पुत्र रोहतास निवासी सदीपुर थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष को घटना में प्रयुक्त लाल रंग की ब्रिजा बिटार कार सहित गिरफतार कर जेल भेज दिया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close