जैंत पुलिस ने किया आधा दर्जन से अधिक चोरीयों का खुलासा, पकडे दो मोबाइल चोर, बरामद किए मोबाइल फोन, लैपटाप व दो मोटरसाइकिल
चौमुहां, छाता, गोवर्धन व सोंख मे दिया था चोरी की घटनाओं को अंजाम, राधाकुण्ड में बेचते थें चोरी का माल

चौमुहां। थाना जैंत क्षेत्र के कस्बा चौमुहां से दो दिन पूर्व मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का जैंत पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जैंत पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, लैपटाप, डीबीआर, दो चाकू एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस की सक्रियता को लोग काबिलेतारीफ बता रहे हैं। थानाध्यक्ष जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि कस्बा चौमुहां से दो दिन पूर्व बढौता रोड पर स्थित एक मोबाइल की दुकान से चोरी हो गई थी।
जिसमें कई टीमें लगाई गई थी। जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने चोरों को एनएच 19 दिल्ली से आगरा वीआईपी रोड देवी आटस की ओर जाने वाली सडक पर बरगद के पेड के पास से गिरफ्तार किया है ।
चोरों से काफी सामान भी बरामद कर लिया गया है। इन पर कोसीकलां, मोगर्रा, छाता थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप हैं। इन पर कई मामले दर्ज हैं।
इसमें आरोपी आकाश निवासी कुन्जेरा थाना गोवर्धन व नरेश निवासी मुखराई थाना गोवर्धन को गिरफतार किया गया
है। आरोपियों से चोरी के नए, पुराने मोबाइल, लैपटाप, दो चाकू, दो मोटर साइकिल, पैन ड्राइव, बैग अन्य सामान बरामद हुआ है। गिरफतार करने वालों में थानाध्यक्ष जैंत अश्वनी कुमार थाना, उप निरीक्षक, जय सिह,
सर्विलांस टीम, कांस्टेबल जुगेन्द्र सिंह, विकास कुमार, सतेन्द्र पाल व अमरजीत सिंह आदि शामिल रहे।