खेलदुनियादेशमथुराशिक्षा

शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करता हैः- योगेश गौतम

सुनरख रोड स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल वृन्दावन में शिक्षक दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय निदेशक श्री योगेश गौतम, प्रबन्धिका श्रीमती मंजुलता गौतम व प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार शर्मा जी ने संयुक्त रूप् से मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ किया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

कक्षा दशम अ की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुतकर पूजा अर्चना की, तदोपरान्त विद्यालय निदेशक श्री योगेश गौतम जी, प्रबन्धिका श्रीमती मंजुलता गौतम जी ने महान शिक्षाविद् व देश के पूर्व राष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रपट के समक्ष केक काट कर उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाए दी।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ साथ शिक्षक व शिक्षिकाओ के लिये खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षिका अवन्तिका शर्मा व शिक्षक उमाशंकर शर्मा जी को विजयी होने पर पुरूष्कार प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबन्धन ने आज के दिन शिक्षकों का रोल निभाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरूष्कृत किया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय निदेशक श्री योगेश गौतम जी ने छात्र-छात्राओं को एक अच्छे कार्यक्रम के आयोजन के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षक वह दीपक होता है जो स्वयं जल कर समाज को प्रकाशित करता है। वह सच्चे अर्थों में राष्ट्र निर्माता होता है।
काय्रक्रम कें अन्त में सभी छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम बडे हर्ष ओर उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर रविशंकर शर्मा, धर्मेश वशिष्ठ, नागेन्द्र चौधरी, भुवनेश चौधरी, मीनाकुमार, मधु शर्मा, माधवी शर्मा, हेमन्त दीक्षित, दिवाकर झा, अभिषेक, पिंकी सक्सैना, अनुराधा, उमाशंकर शर्मा, सुनील कुमार, रविकुमार, कुनालिका, जगदीश साहू, दिव्या कुमारी, अंशु सिंह, ममतेश शर्मा, प्रिया शर्मा, निधि कुमारी, किशोरी द्विवेदी, गीता अधिकारी, आदि उपस्थित थे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close