शिक्षा

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना धूमधाम से, राधाकृष्ण के स्वरूपों की प्रस्तुतियों को देखकर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध।

सुनरख रोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल वृन्दावन में आज दिनांक 24 अगस्त 2024 दिन शनिवार को होने वाले क्रियाकलापों के अर्न्तगत श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी के स्वरूप धारण कर छात्र छात्राओं ने सुन्दर सुन्दर प्रस्तुतीयां दी। मनमोहक प्रस्तुतीयों को देखकर दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गये।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing


कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय निदेशक श्री योगेश गौतम जी, प्रबन्धिका श्रीमती मंजूलता गौतम जी व प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार शर्मा जी ने भगवान श्री राधाकृष्ण के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पअर्पण कर किया। इसके उपरान्त सभी छात्र छात्राओं ने मनोहर प्रस्तुतीयां दी। भगवान श्री राधा कृष्ण का स्वरूप बने छात्र छात्राओं का विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमति मंजुलता गौतम जी ने मिष्ठान खिलाकर व पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया। तदुपरांत मटकी फोड़ लीला का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय निदेशक श्री योगेश गौतम जी ने सभी छात्र छात्राओं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि धर्म शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण भगवान का जन्म जन्माष्टमी पर्व के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है इसी संदर्भ में आज विद्यालय में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे उद्देश्य बालकों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता और लगाव उत्पन्न करना करना है । ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे अपनी संस्कृति को पहचानते हैं और उसका अनुसरण करते हैं ।किसी भी देश के लिए उसकी संस्कृति ही उसकी आत्मा है।*
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार शर्मा जी ने कहा कि बच्चों को विद्यालय में शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए इस उद्देश्य के लिए आज जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसरपर धर्मेश वशिष्ठ, मीना कुमार, मधुशर्मा, माध्वी शर्मा, पिंकी सक्सैना, शिल्पी श्रीवास्तव, रविकुमार, सुनील दीक्षित, उमाशंकर शर्मा, आदि उपस्थित थे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close