दिन दहाड़े हत्या की वारदात, मथुरा में दंगल केआयोजन को लेकर हुई पंचायत में गोलीबारी, एक की मौत… इलाके में दहशत

दंगल के आयोजन के लेकर हुई पंचायत मे पुरानी रंजिश को लेकर कृष्णा निवासी पैग़ाव थाना शेरगढ़ ने अपने पिता की हत्या के आरोपी अमोल निवासी पैग़ाव को गोली मार दी। गोली लगने से अमोल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन अमोल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मथुरा के थाना शेरगढ़ के गांव पैंगांव में आज शुक्रवार को दंगल के आयोजन को लेकर पंचायत चल रही थी। अमोल अपने साथियों के साथ पंचायत में पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार कृष्णा ने अमोल को गोलीमार दी। अमोल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
गांव में इस बात की चर्चा है कि दो साल पहले कृष्णा के पिता रामवीर प्रधान की कोकिलावन (शनिधाम) में परिक्रमा करने के दौरान हत्या कर दी गयी थी। जिसमे अमोल आरोपी हत्या। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिये ही कृष्णा ने अमोल पर फायर कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
मृतक अनमोल के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। मौके पर कई थानों के फोर्स के साथ एसएसपी, एसपी देहात व अन्य आलाधिकारी पहुंच गए हैं।