देश
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ वृन्दावन ने लगाई सत्तू व शिकंजी की प्याऊ, भक्तोँ ने लिया आनंद

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ वृन्दावन द्वारा पुष्पा गार्डन कैलाश नगर पर एक नींबू शिकंजी व सत्तू की प्याऊ लगाई गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा रिफायनरी के निवर्तमान डायरेक्टर श्री ललित माथुर थे। इस अवसर पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ वृन्दावन के अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव, सुरेश खण्डेलवाल, रजनीकांत शर्मा, ब्रजेश कुमार गिरी, मुकंद मोहन शर्मा, विनीत अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, बद्री खंडेलवाल, योगेश गौतम, डॉ श्याम गोपाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अमित सक्सेना, अंकित श्रीवास्तव, सोनी झा आदि उपस्थित थे।