
मथुरा। मंगलवार को जैंत वृंदावन स्थित सामलिया फार्म हाउस पर यातायात पुलिस द्वारा खुली चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद गणमान्य लोगों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। जाम से निपटने के लिए सुझाव भी मांगे। कार्यक्रम के आयोजक फार्म हाउस के एम डी ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने बताया कि चौपाल के अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत के जरिए नववर्ष सकुशल व शानदार तरीके से मनवाये जाने पर जनपदभर की यातायात पुलिस का उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात देवेश कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र चौहान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शौर्यकुमार, वृन्दावन जोन प्रभारी रवि भूषण शर्मा, हाइवे जोन प्रभारी अश्वनी कुमार चौधरी, और उनके तमाम सहकर्मी व प्रभारी निरीक्षक थाना जैंत अरुण पंवार का उनके और भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ के द्वारा पटुका,पगड़ी पहनाकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर हरेंद्र तरकर, नीरज गुप्ता,विक्रम चौधरी,लोकेश चौधरी,अजय शर्मा,हरिओम शर्मा,चर्चित सारस्वत,रवि कांत गोयल,दीपा चौधरी,विकास चौधरी,अभिषेक ठाकुर, गोविंदा सिसोदिया,देवा ठाकुर,रमेश प्रधान,ठाकुर विष्णु पहलवान आदि