अपराध

मथुरा में:- सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, दो आरोपी गिरफ्तार।

मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में शौच के लिए अपनी बहन के साथ गई एक 14 साल की किशोरी के संग सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक जमकर हंगामा करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया और आरोपियों को गिरफ्त में लिया।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

14 साल की किशोरी अपनी नौ साल की बहन के संग शुक्रवार की रात 8.30 बजे शौच के लिए घर से 200 मीटर दूर जंगल में गई थी। यहां गांव के तीन युवकों ने सरसों के खेत में किशोरी को दबोच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद किशोरी की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। ऐसा होते देख छीटी बहन किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और चाचा को घटना की जानकारी दी। चाचा समेत परिजन मौके पर पहुंचे।

एकत्रित हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर नवागत एसएसपी शैलेष पांडेय, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन और सीओ महावन आलोक सिंह भी पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए देशराज और योगेंद्र को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। फरार सचिन की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीओ महावन ने बताया कि प्रथम दृष्टया किशोरी के संग सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close