सुनरख रोड स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल वृन्दावन में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में है। रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 11 व 12 विज्ञान वर्ग, कला वर्ग व वाणिज्य वर्ग के छात्र छात्राएं देश की एकता के लिये दौड़े।
सभी छात्र छात्राओं ने देश की एकता व अखंडता में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के योगदान की सराहना की व प्रत्येक छात्र द्वारा 10 लोगों को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को बताने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में सरदार बल्लभ भाई पटेल ने महती भूमिका निभाई, देश को आजाद कराने के बाद राष्ट्र का एकीकरण बहुत बड़ी चुनोती थी। उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय व इच्छाशक्ति के बल पर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश को एक करने के असम्भव कार्य को सम्भव कर दिखाया। हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिये।
इस अवसर रविशंकर, नागेंद्र चौधरी, कल्पना रावत, धर्मेश वशिष्ट, भुवनेश चौधरी, दीपशिखा गौड़, मीना कुमार, विकास कुमार, दुर्गेश कुमार, शिवानी घोष, भूपेंद्र सैनी आदि उपस्थित थे।