अपराधआप के विचार

किसी भी अनजान व्यक्ति को न दें आने खाते की जानकारी व ओटीपी, वरना आपका खाता हो सकता है खाली, आपके साथ यदि होती है साइबर ठगी तो तुरंत कॉल 1030 पर करें काल:- उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह

सुनरख रोड स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल वृन्दावन में आज दिनांक 12 अक्टूबर 202 को थाना जैंत पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को साईबर क्राईम व साईबर ठगी के प्रति जागरूक करते हुए इससे सावधानी से सम्बन्धित जानकारी दी। उपनिरिक्षक नरेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि बेैंक द्वारा किसी भी ग्राहक से ओटीपी नही मांगा जाता है। यदि इससे सम्बन्धित आपके पास कोई काॅल आता है और वह आप से आपके खाते की जानकारी व ओटीपी मांगता है तो उसे कतई न बतायें। ऐसी स्थिती में तुरंत अपने अभिभावक को जानकारी देने के बाद पुलिस को सूचित करें।
यदि किसी भी प्रकार से साइबर ठग आपके खाते व ओटीपी की जानकारी लेने के बाद पैसे निकालने में सफल हो जाते हैं। तो तुरन्त 1030 पर काॅल कर सूचित करें ऐसा करने पर आपके खाते से निकली हुई धनराशि पर रोक लगाते हुए तुरंत जिस खातेे में धनराशि स्थानांतरित हुई है वह खाता सीज कर दिया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार शर्मा जी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राऐ इस जानकारी को अपने परिजनों व परिचितों के साथ शेयर अवश्य करें। जिससे कि होने वाले साइबर क्राइम व साइबर ठगी पर रोक लगाई जा सके।
इस अवसर पर उपनिरिक्षक नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, रवि शंकर शर्मा, धर्मेंश वशिष्ठ, नागेन्द्र चौधरी, भुवनेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close