अपराध

मशहूर रागिनी गायक नरदेव बेनीवाल होमगार्ड की हत्या के मुकदमे में गिरफ्तार, गाड़ी सहित 4 अन्य भी पुलिस ने भेजे जेल।

कोसीकलाँ पुलिस, सर्विलांस टीम व एसओजी की टीमों की संयुक्त कार्यवाही में चौकी क्षेत्र कोटवन में होमगार्ड की हत्या कर शव को रेलवे लाईन पर फेंक देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। जिसमें मशहूर रागिनी गायक नरदेव बेनीवाल व चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बताते चलें कि 23/05/2021 को थाना कोसीकलाँ के चौकी क्षेत्र कोकिलावन के ग्राम गिडोह में दो पक्षों नवल किशोर व उसके परिवारीजनो व होशियार सिंह व उसके परिवारीजनो समस्त निवासीगण ग्राम गिडोह के मध्य खेत की मेड को लेकर हुए विवाद हो गया था, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी राजेश पुत्र गिर्राज निवासी गिडोह थाना कोसीकला जनपद मथुरा जाति जाट की तहरीर के आधार पर नवल सिंह पुत्र कुंजल उर्फ मूली निवासी गिडोह थाना कोसीकलां जनपद मथुरा जाति जाटव आदि 07 अभियुक्तगण के विरुद्द *थाना कोसीकला जनपद मथुरा पर पंजीकृत हुआ था । मुकदमा से सम्बन्धित होशियार पुत्र गिर्राज निवासी गिडोह थाना कोसीकला जनपद मथुरा की मृत्यु उपचार के दौरान दिनांक 02/06/2021 को हो जाने के कारण धारा 302/149 धारा की बढोतरी की गयी। मुकदमा मे नवल किशोर व उसकी पत्नी सोनदेई व उसके पाँच पुत्रो के साथ अन्य तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया था । उक्त अभियोग मे करीब एक माह पूर्व नवल किशोर न्यायालय से जमानत प्राप्त कर जेल से बाहर था एवं अभियोग मे पैरवी भी कर रहा था । नवल किशोर की पत्नी सोनदेई व अन्य पुत्र वादी पक्ष के डर के कारण वर्तमान मे बल्लभगढ हरियाणा मे किराये के मकान पर रह रहे है, तथा नवल किशोर के दो पुत्र ओमवीर उम्र 18 वर्ष व पवन उम्र 17 वर्ष वर्तमान में जेल में है । *नवल किशोर की रैकी करने के लिए सौरभ पुत्र बलवीर निवासी गिडोह लगा हुआ था, जिसने 17.07.2022 को जीतराम व नरदेव बेनीवाल रागिनी गायक को फोन से बताया कि नवल किशोर अपने बेटे के साथ नन्दन होटल में खाना खा रहा है, जिस पर अभियुक्तगण अपनी गाडियों व मोटरसाईकिल से होटल के आस पास आकर लग गये व बाहर निकलने का इन्तजार करने लगे, जब पिता पुत्र होटल से खाना खाने के बाद पैदल पैदल नन्दगाँव रोड पर जा रहे थे, तभी अभियुक्तगण राजेश पुत्र गिर्राज, गौरव उर्फ सौरव पुत्र बलवीर, संदीप पुत्र बलवीर निवासीगण गिडोह, नरदेव बैनीवाल पुत्र हरीशचन्द्र, विष्णु पुत्र चेतराम निवासीगण कामर व अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवल किशोर को गाडी में डालकर थाना कोसीकलाँ के ग्राम कामर के जंगल में ले गये, वहाँ पर अभियुक्तगणओं के द्वारा नवल किशोर को लाठी डण्डो से पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या कर दी गयी, तथा शव हो इस उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर रख दिया, जिससे ये घटना एक रेलवे दुर्घटना लगे। हत्या के बाद सभी अभियुक्त अलग अलग अपने ठिकानों पर जाकर छिप गये थे । मृतक नवल किशोर का पुत्र परशुराम वहाँ से किसी तरह अपनी जान बचाकर अगले दिन बल्लभगढ पहुँचा, दिनांक 18.07.2022 को नवल किशोर का शव आगरा दिल्ली रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत अवस्था मे हताना फाटक से करीब 300 मीटर दूर होडल हरियाणा की तरफ मिला था, घटना के सम्बन्ध में पुलिस टीम के द्वारा श्रीमती सोनदेई को अवगत कराया गया, दिनांक 21.07.2022 को वादिया मुकदमा श्रीमती सोनदेई पत्नी नवल किशोर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 621/22 धारा 147/148/149/364/302/201/120बी आईपीसी व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम राजेश पुत्र गिर्राज सहित 05 नामजद व अन्य मोटरसाइकिल सवार पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी छाता महोदय के द्वारा की जा रही है, आज दिनांक 24.07.2022 दिन रविवार को कामर रोड पर पुलिया के पास से समय लगभग 09.30 बजे घटना में सम्मिलित 05 अभियुक्तगणों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्तगणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारूति सिलेरियों गाडी व मृतक का मोबाइल फोन, तथा हत्या में इस्तेमाल किये गये डण्डे बरामद हुए, पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना कुबूल करते हुए बताया कि नवल किशोर नें हमारे भाई होशियार सिंह की हत्या 2021 में की थी, जिसका बदला लेने के लिए हमने नवल को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था, हमनें सोचा था, कि हमारा नाम नहीं आयेगा और यह ट्रेन दुर्घटना मानकर केस बन्द कर दिया जाएगा ।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

*गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.नरदेव बैनीवाल (रागिनी गायक) पुत्र हरिशचन्द्र मूलनिवासी कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा हाल निवासी पंचवटी कालौनी पलवल हरियाणा उम्र करीब 42 वर्ष ।
2.जीतराम पुत्र हरिशचन्द्र निवासी कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष ।
3.जसमत पुत्र हरि सिंह निवासी कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 32 वर्ष ।
4.विष्णु पुत्र चेतराम निवासी कामर थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 37 वर्ष ।
5.नरेश पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम दहगाँव थाना कोसीकलाँ मथुरा उम्र करीब 25 वर्ष ।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close