लायंस क्लब दिल्ली (श्री राधा ) ने केशव धाम वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित रामकाली देवी बालिका विद्यालय में 500 पौधे लगाए, जहां अध्यक्ष लायन प्रीति होरा, प्रथम उपाध्यक्ष लायन विनोद गोयल, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन सुधीर शुक्ला, सेवा अध्यक्ष लायन प्रदीप बनर्जी, संयुक्त सचिव लायन मधु शर्मा, पीआरओ लायन पूनम गोयल और हमारे वरिष्ठ सदस्य लायन शांता वर्मा परियोजना में उपस्थित रहे। सभी सदस्यों एवं प्राचार्य श्रीमती प्रेमा पानू जी, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी शर्मा एवं शिक्षकों ने छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया।
और सभी बालिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ एक एक पौधा गोद लेकर पल्वित करने का प्रण लिया।