वृंदावन के कृष्णा कुटीर का गार्ड, राष्ट्रपति की वीआईपी ड्यूटी में शामिल पुलिसकर्मी संक्रमित

मथुरा में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को आई रिपोर्ट में कृष्णा कुटीर आश्रय सदन में तैनात सुरक्षा गार्ड और राष्ट्रपति की वीआईपी ड्यूटी में वाराणसी से आया पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिला है। इसके साथ 11 नए संक्रमित मिले हैं। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को ही कृष्णा कुटीर में ही आए थे। वह यहां करीब 40 मिनट तक रुके। उन्होंने यहां निराश्रित महिलाओं से संवाद किया था।
देर शाम आई रिपोर्ट
वृंदावन में राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कृष्णा कुटीर में कार्यरत स्टाफ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। सोमवार को देर शाम आई रिपोर्ट में 39 वर्षीय गार्ड कोरोना संक्रमित मिला। उसे होम आइसोलेट किया गया है। वहीं राष्ट्रपति की वीआइपी ड्यूटी में वाराणसी से आया पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन्हें भी होम आइसोलेट किया गया है।