देश
लायन्स क्लब दिल्ली ने अपना घर आश्रम वृन्दावन को दी आटा गूंथने की मशीन, मानव सेवा को बताया सर्वश्रेष्ठ
आज दिनांक 18 जून 2022 को लायंस क्लब दिल्ली श्री राधा द्वारा प्रीति होरा की अध्यक्षता में अपना घर आश्रम, चैतन्य विहार, वृन्दावन में रह रहे 91 प्रभु जी व 13 सेवासाथी के लिए आटा गूँधने की मशीन भेंट की गयी जिससे वहाँ भोजन प्रसादी बनाने में आसानी हो।
इसके साथ ही अपना घर आश्रम के सभी प्रभु जी एवं वहाँ उपस्थित सभी गणमान्य जनों के लिए क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्पेशल भोजन की व्यवस्था की गयी।
इस आयोजन में क्लब के पदाधिकारियों में लायन स्वामी श्री चिंतपूर्णानंद सारस्वत ,लायन सुधीर शुक्ला , लायन प्रदीप बनर्जी , लायन सुशील कुमार , लायन सुरेश गुप्ता , लायन हरीश खुराना ,लायन प्रदीप होरा, लायन शांता वर्मा , लायन निर्मल गुप्ता , लायन मधु शर्मा ने भाग लिया।