देश

उचित दर विक्रेताओं को प्रदान किये गए खाद्य सुरक्षा लाइसेंस

तहसील छाता में कल गुरुवार को एसडीएम छाता की उपस्थिति में उचित दर विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा के लाइसेंस प्रदान किये गए।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील छाता में 155 उचित दर विक्रेता है जिनमे से 40 उचित दर विक्रेताओं ने खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के लिये आवेदन किया था जिनको आज एसडीएम छाता कमलेश गोयल द्वारा खाद्य सुरक्षा लाइसेंस प्रदान किये गए हैं।

कल अन्य 10 उचित दर विक्रेताओं ने आवेदन किया है उनको भी जल्द लाइसेंस जारी कर दिये जायेंगे।

पूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित दर राशन विक्रेताओं के लिये खाद्य सुरक्षा लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है। माह जून 2022 तक सभी उचित दर विक्रेताओं को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पूर्ति निरीक्षक छाता मोहन प्रकाश उपाध्याय, लिपिक रविन्द्र कुमार राशन डीलर अशोक कुमार , सूरज सिंह, नेनपाल , महावीर, आदि उपस्थित थे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles