उत्तम विचार व सेवा ही मानवता:- सुधीर शुक्ला नेत्र परीक्षण शिविर में आईड्रॉप्स व नजर के चश्मे निःशुल्क किये गए वितरित।
आज लायंस इंटर्नैशनल दिल्ली श्री राधा क्लब द्वारा नेत्र निरीक्षण शिविर भजन कुटी वृद्धा आश्रम , परिक्रमा मार्ग वृन्दावन में लगाया गया , जिसमें परीक्षण के साथ आइ ड्राप्स व नज़र के चश्मे निःशुल्क वितरित किए गए।
शिविर लायन प्रीति होरा लायन सुधीर शुक्ला व प्रदीप बनर्जी व अन्य सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट 321 A1 के गवर्नर लायन अशोक शर्मा जी ,फ़र्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल अरोरा जी व रीजन चेयर पर्सन लायन अतुल अग्रवाल जी ने इस कैम्प में सम्मिलित होकर सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।
इस कैम्प में कुशल डाक्टर्स की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया व 277 लोग लाभान्वित हुए। इस आयोजित कैम्प में स्कूल व आश्रम के बच्चों से लेकर वृद्ध साधु संत व महिलाओं ने इसका लाभ लिया तथा सभी लाभार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी।
अध्यक्षा प्रीति होरा ने अपने सम्बोधन में सदस्यों के सहयोग से ऐसे सामाजिक आयोजन करते रहने का कृतसंकल्प लिया।
वाइस प्रेसिडेंट सुधीर शुक्ला ने कहा उत्तम विचार व सेवा ही मानवता है।
लायंस क्लब दिल्ली श्री राधा