अपराधमथुरा

जिस देश प्रदेश में न्याय न हो वहां जिंन्दा रहने से क्या फायदा, कहते हुए डीएम के सामने पेट्रोल छिडक कर आत्मदाह का किया प्रयास। प्रशासन के फूले हाथ पांव।

 

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

माथुरा। दबंगों की दबंगई से परेशान दलित युवक ने तहसील दिवस में पेट्रोल छिडक कर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना उस समय की है जब जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल शनिवार की दोपहर 2 बजे छाता से तहसील दिवस समाप्त कर लोट रहे थे।

तभी तहसील परिसर में ही गोपी चन्द निवासी चौमुहां ने पेट्रोल छिडकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। जिलाधिकारी मथुरा के साथ आये कर्मचारीयों ने गोपीचन्द के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनकर फेंक दी।
चौमुहां निवासी पीडित गोपीचन्द ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। वह पिछले 25 सालों से न्याय की गुहार लगाता हुआ कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहा है लेकिन आज तक उसकी कहीं भी कोई सुनवाई नही हुई है। जिस प्रदेश व देश में न्याय न हो वहां तो मर जाना ही बेहतर है। यही सोच कर उसने जिलाधिकारी मथुरा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है।
जिलाधिकारी मथुरा नवनीत सिंह चहल ने पीडित को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसकी जमीन को दबंगो से मुक्त कराया जायेगा। तहसीलदार छाता को मामले की जांचकर उचित कार्रवाही के लिये कहा गया है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close