देश

मीडिया रिपोर्ट्स के दावा।यूक्रेन से भागकर पोलैंड पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की; बाइडेन ने दो दिन पहले एयरलिफ्ट करने का दिया था ऑफर

रूस-यूक्रेन के बीच जंग नौवें दिन भी जारी है। रूसी सेना ने जपोरिझिया न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है। इसके पहले यहां गोलीबारी हुई जिससे प्लांट में आग लग गई थी। रूस के सैनिकों ने प्लांट की एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया। चेर्नीहीव में रूस हवाई हमले कर रहा है। इन हमलों में 47 लोगों की मौत हो गई है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

शुक्रवार शाम मिले अपडेट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की यूक्रेन की राजधानी कीव के बंकर से निकलकर पोलैंड भाग गए हैं। यह इसलिए अहम है कि महज दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि जेलेंस्की जब चाहें उन्हें यूक्रेन से एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। हालांकि, जेलेंस्की ने इसके जवाब में कहा था कि वो किसी कीमत पर अपने देश के लोगों को नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि जेलेंस्की CIA की मदद से पोलैंड पहुंचे या किसी और तरह से उनकी मदद की गई।

जपोजिरिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के कुछ घंटों बाद आग पर काबू पाया गया।
जपोजिरिया न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के कुछ घंटों बाद आग पर काबू पाया गया।
जपोरिझिया में इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स को अंदर जाने की परमिशन मिल गई है। अमेरिकी अफसरों के मुताबिक प्लांट से रेडिएशन लेवल बढ़ने का कोई संकेत नहीं दिखा है। निगरानी की जा रही है।

स्कूलों पर हमले जारी
रूसी फाइटर जेट्स ने तमाम अपीलों के बावजूद स्कूलों पर हमले बंद नहीं किए हैं। अब से कुछ देर पहले रूसी फाइटर जेट्स ने झायटोमिर में एक मिडिल स्कूल पर हमला किया। स्कूल की बिल्डिंग तबाह हो गई। इसके कुछ देर पहले इसी स्कूल के प्लेग्राउंड में मिसाइल गिरी थी। स्कूल बंद था। लिहाजा, किसी को नुकसान नहीं हुआ। रूस अब तक चार स्कूलों को रूस ने तबाह कर दिया है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close