ब्रेकिंग न्यूज़
कार सवारों ने की पुलिसकर्मी से अभद्रता, एक गिरफ्तार, बाकी फरार।
घंटा घर पर जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों से कार सवारों ने जमकर अभद्रता की। एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसके अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे।
रविवार की शाम को करीब सात बजे घंटा घर पर वाहनों की लंबी -लंबी लाइन लग गई। जाम में फंसे लोग परेशान हो गए। किसी ने इसकी शिकायत चौकी प्रभारी मनिंद्र सिंह से कर दी तो वह अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी जाम खुलवाने में जुट गए, तभी एक कार में सवार कुछ युवकों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मी से अभद्रता करने लगा। चौकी प्रभारी के समझाने के बाद भी युवक मारपीट पर उतारु हो गए। जब युवक नही मानें तो पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और उसके साथी चकमा देकर भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस भागे युवकों की तलाश कर रही हैं।