अपराध
मथुरा। मनचले की युवती ने की मजामत, शराब पीकर छेड़छाड़ का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मथुरा के मंडी चौराहे पर एक मनचले की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मनचले युवक ने शराब का सेवन कर रखा था और उसने वहां से गुजर रही युवती से छेड़छाड़ कर दी। गुस्साई युवती ने एक युवक की मदद से उस मनचले में जमकर तमाचे जड़े।
इस घटना का वहां पर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जनपद मथुरा के मंडी चौराहे का है जिसमें युवती मनचले पर थप्पड़ों की बौछार कर रही है। वायरल वीडियो में एक युवक उस मनचले को हाथ पकड़ कर खींच कर ले जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां पर उपस्थित कुछ लोगों ने मनचले को डांटते फटकारते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया।