ब्रेकिंग न्यूज़मथुरा

मॉक पोल में ही दगा दे गईं 74 ईवीएम और वीवीपैट, मथुरा में बाधित हुआ मतदान

मथुरा जिले में गुरुवार सुबह को मतदान शुरू होने से पहले ही मॉक पोल में 74 ईवीएम और वीवीपैट दगा दे गईं। अनेक स्थानों पर अफसरों को आनन-फानन अतिरिक्त मशीनों की व्यवस्था करनी पड़ी। संबंधित बूथों पर मतदान शुरूआती दौर में बाधित रहा। मतदान की प्रक्रिया देरी से शुरू हुई।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को जनपद की सभी पांच सीटों के लिए मतदान हुआ। मतदान से एक घंटा पहले कर्मचारी और एजेंटों ने मॉक पोल किया। इसमें 74 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट खराब ने काम नहीं किया।

 

 

पहले कर्मचारियों ने इन्हें अपने स्तर पर सही करने की कोशिश की, असफल रहने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। डिमांड के अनुसार मशीन बदली गईं। इसमें छाता विधानसभा क्षेत्र में नौ ईवीएम और चार वीवीपैट को बदला गया।

यहां भी बदली गईं मशीनें

मांट में नौ बैलेट यूनिट और पांच कंट्रोल यूनिट और पांच वीवीपैट बदलीं, जबकि गोवर्धन में छह ईवीएम और आठ वीवीपैट, मथुरा में 12 ईवीएम, 12 वीवीपैट, बलदेव में चार बैलेट यूनिट, दो कंट्रोल यूनिट और चार वीवीपैट बदली गईं। इससे बूथों पर मतदान में देरी हुई।

 

राया स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज के बूथ संख्या 34 पर मतदान एक घंटे बाद शुरू हो सका। गोवर्धन क्षेत्र के कोंथरा में 15 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। सौंख के बूथ संख्या 153 पर आधा घंटे मतदान बाधित रहा। राष्ट्रीय इंटर कालेज गोवर्धन के बूथ 75 पर इन्हीं स्थितियों के चलते मतदान शुरू होने में पौन घंटे की देरी हुई।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close