ब्रेकिंग न्यूज़

जयंत चौधरी की पत्नी चारू ने मथुरा में किया मतदान, रालोद मुखिया नहीं डाल सके वोट

चारू चौधरी ने शहर के कृष्णा नगर स्थित श्रद्धानंद आश्रम विद्या मंदिर पोलिंग बूथ में मतदान किया। शाम को जयंत चौधरी के आने की संभावना थी, लेकिन वो नहीं आए।
मथुरा जिले की पांचों विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी भी मथुरा के मतदाता हैं, लेकिन वह अपना वोट नहीं डाल सके। उनकी पत्नी चारू चौधरी ने मथुरा पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। चारू चौधरी ने शहर के कृष्णा नगर स्थित श्रद्धानंद आश्रम विद्या मंदिर पोलिंग बूथ में मतदान किया।
जयंत चौधरी मथुरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। वह यहां के मतदाता भी हैं। मतदान से पहले जयंत चौधरी ने वीडियो संदेश में जनता से मतदान की अपील की, लेकिन खुद मतदान करने नहीं पहुंचे। पहले यह बताया गया था कि वह अपनी चुनावी रैली के चलते वोट डालने नहीं जाएंगे। हालांकि दोपहर बजे यह जानकारी मिली कि जयंत चौधरी मतदान करेंगे, लेकिन शाम छह बजे तक वो मथुरा नहीं पहुंचे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing
trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles