दुनियाराजनीती

मथुरा जनपद में कौन था किसके मुकाबले में , कहाँ हुआ कितने प्रतिशत मतदान, किसको मिलेंगी कितनी सीट

जनपद मथुरा में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जनपद की पांचों विधानसभाओं में मतदाताओं ने अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को जमकर वोट दिये। जहां सबसे अधिक मतदान गोवर्धन विधानसभा में 66.75% हुआ है वही सबसे कम मतदान मथुरा विधानसभा में 57.33% हुआ है। छाता विधान सभा में 64.55%, मांट विधानसभा में 65.10%, व बलदेव विधानसभा सुरक्षित में 62.66% मतदान हुआ। छाता विधान सभा में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी ठाकुर तेजपाल सिंह व भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के बीच सीधा मुकाबला रहा। वही गोवर्धन विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिला।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

भारतीय जनता पार्टी के मेघश्याम सिंह रालोद प्रत्याशी प्रीतम चौधरी बसपा प्रत्याशी पंडित राजकुमार रावत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आया। मथुरा विधानसभा की बात करें तो कॉन्ग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के बीच मुकाबला बताया जा रहा था लेकिन बसपा प्रत्याशी एसके शर्मा ने शाम ढलते ढलते मामले को त्रिकोणीय बना दिया। मांट विधानसभा में बसपा प्रत्यशी पूर्वमंत्री पंडित श्याम सुंदर शर्मा की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है। दूसरे स्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश चौधरी व सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी संजय लाठर द मुकाबला करते नजर आए। बलदेव विधानसभा सुरक्षित में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूरन प्रकाश व सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी बबीता जाटव के बीच में सीधे मुकाबले की चर्चाएं बनी रही।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close