दुनिया

कहीं ईवीएम खराबी पर बवाल तो कहीं भिड़ गए कार्यकर्ता, सपा ने शिकायतों की लगा दी बौछार

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज आज हो चुका है। गुरुवार (10 फरवरी) सुबह से ठंड, कोहरे और शीतलहर की परवाह किए बगैर पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। कई जगह तो यह लाइन 500 मीटर तक भी देखी गई। इसी बीच कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की भी खबरें आईं तो कहीं ईवीएम खराब होने की। यही नहीं समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर तमाम पोलिंग बूथों पर आ रही समस्याओं की शिकायत कर रही है। तस्वीरों में देखिए कैसा है उन जगहों का मिजाज जहां आज हो रहा है मतदान….

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

समाजवादी पार्टी सुबह से ही लगातार ट्वीट्स कर ईवीएम न चलने और मतदान केंद्रों में अलग-अलग तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगा रही है। समाजवादी पार्टी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि आगरा जनपद के फतेहाबाद के बूथ संख्या 237 पर भाजपा लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है।

गाजियाबाद के एक मतदान केंद्र पर लगी लंबी कतार, यहां लोग सुबह ही इसी तरह अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनका कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान।

आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में मतदातों की सुबह से लगी कतार

मथुरा में मतदान से पहले प्रत्याशी भगवान की शरण में पहुंचे। मथुरा से भाजपा प्रत्याशी एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार की सुबह गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में गिरिराजजी की पूजा की। वहीं गोवर्धन से बीएसपी प्रत्याशी राजकुमार रावत ने गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई।

गाजियाबाद के लोनी के मंडोला में गठबंधन प्रत्याशी के बस्तों पर मतदाता पर्ची के लिए लोगों की रही भीड़, क्षेत्र में भाजपा के बस्तों पर मतदाताओं की संख्या कम है।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close