भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक की हत्या के मामले में 20 हजार का इनामी शूटर डमरू गिरफ्तार
मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रस्तावक पैगांव प्रधान रामवीर की हत्या के मामले में वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी शूटर डमरू को हताना फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उससे तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
कोकिलावन परिक्रमा मार्ग में 29 जनवरी को पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने एसपी देहात श्रीशचंद्र, सीओ वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई थीं।
पांच आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस दो शूटर व तीन साजिशकर्ताओं को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। एक शूटर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। इस मामले में फरार चल रहे शूटर सन्नी उर्फ डमरू निवासी मोहल्ला सुभाषनगर, हापुड़ देहात पर एसएसपी ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम इसकी तलाश में जुटी थीं।
कोसीकलां थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि बुधवार दोपहर को मुखबिर की सूचना मिली कि रामवीर प्रधान की हत्या में शामिल फरार शूटर डमरू हताना की ओर से राजमार्ग पर आ रहा है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान डमरू को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है।
एसपी ग्रामीण श्रीश चंद ने बताया कि शातिर डमरू के खिलाफ सात मामले हापुड़ और नोएडा में चल रहे हैं। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में डमरू का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। हत्याकांड के अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।