सुरीर में आतिशबाजी के गोदाम में हुए धमाके से उड़ी छत, पुलिस मौके पर
सुरीर में आतिशबाजी के गोदाम में हुए जोरदार धमाके से गोदाम की छत उड़ गई । इस दौरान गोदाम में काम कर रहा अधेड़ मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
रामगोपाल पुत्र भगवानसिंह निवासी सुरीर आतिशबाजी बनाने का काम करता है। एक्सप्रेस वे के समीप ओहाबा रोड पर उसका आतिशबाजी बनाने का गोदाम है। शनिवार की शाम रोजाना की भांति वह अपने गोदाम पर काम कर रहा था। तभी तेज धमाके के साथ उसके गोदाम की छत उड़ गई। धमाके की आवाज सुन लोगों में हड़कंप मच गया । लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। वहां जाकर देखा तो छत गिर चुकी थी और भगवान सिंह मलबे में दब गया था। लोगों ने आशंका जताई है कि बीड़ी पीने के दौरान कोई चिंगारी निकल कर आतिशबाजी के ढेर में गिर गई, जिसके कारण हादसा हुआ। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गई और मलबे में दबे रामगोपाल को जैसे तैसे बाहर निकाला। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।