
आगरा। फेसबुक पर खूबसूरत युवती का फोटो देखकर दोस्ती न करें। साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। प्रोफाइल देखकर युवाओं को सेक्सटॉर्सन (अश्लील वीडियो बनाकर रंगदारी मांगना) का शिकार बना रहे हैं। एमएम गेट का एक दवा व्यापारी भी गिरोह के चुंगल में फंस गया है। शातिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
व्यापारी की उम्र 40 साल है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह 11 बजे एक अनजान युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फोटो देखकर उन्होंने स्वीकार कर ली। एक घंटे बाद युवती का मैसेंजर पर कॉल आया। उनसे कहा कि वीडियो कॉल करेगी। अकेले में रहना। पता नहीं उस समय क्या हुआ। उसकी बात मान ली। युवती ने वीडियो कॉल किया। वह बाथरूम में नहा रही थी। युवती ने बातों से उन्हें उत्तेजित किया। कुछ देर बाद फोन कट गया। उनके व्हाट्स एप पर एक क्लिप आई। जो वीडियो कॉल की रिकार्डिंग थी। युवती ने दोबारा फोन किया। व्यापारी को धमकाया। कहा कि समाज में अपनी इज्जत खराब नहीं करनी है तो बताए खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दो। यह सुनकर व्यापारी के होश उड़ गए। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने रुपये जमा नहीं किए। बुधवार को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली साइबर सेल से बताया। उनसे कहा कि शिकायत मिली है। मुकदमा लिखा जाएगा। मामला रफादफा करना है तो बताओ। उसने भी रुपये की मांग की। जिस नंबर से फोन आया था उन्होंने ट्रूकॉलर पर उसे चेक किया। नंबर के साथ एक फोटो भी दिखी। वह वर्दीवाला था।
पीड़ित व्यापारी ने इस संबंध में अपने परिचित पुलिस कर्मियों से संपर्क किया। उन्हें बताया कि यह साइबर अपराधियों का ठगी का नया तरीका है। घबराएं नहीं। साइबर सेल में शिकायत करें। व्यापारी को अभी भी एक चिंता सता रही है। वीडियो वायरल हो गया तो क्या होगा।