अपराध

खुलासा:- प्रधानी चुनाव हारे प्रत्याशी ने कराई थी रामवीर प्रधान की हत्या, शूटर सहित पांच गिरफ्तार

मथुरा में कैबिनेट मंत्री एवं छाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रस्तावक पैगांव प्रधान की हत्या 21 करोड़ रुपये की ग्रांट को हथियाने के लिए कराई गई थी। इसकी साजिश प्रधानी चुनाव में हारे गांव के अमोल ने रची थी। उसने एक लाख रुपये की सुपारी और टोल का ठेका दिलाने का वादा करके शूटर बुलंदशहर से बुलवाए थे। पुलिस ने दो शूटर और तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक शूटर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हथियार और वाहन बरामद किए हैं।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

29 जनवरी को शनिधाम कोकिलावन में दिनदहाड़े गोलियां मारकर पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या से गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था। पांच दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि 21 करोड़ रुपये की ग्रांट को हथियाने के लिए प्रधानी चुनाव में हारे अमोल उर्फ अनमोल पहलवान निवासी पैगांव ने हत्या की साजिश रची थी।

यह था आरोपी का मकसद
आरोपी अमोल का मकसद था कि प्रधान रामवीर सिंह की हत्या के बाद उपचुनाव होने पर वह जीत जाएगा और ग्रांट की रकम को अपने हिसाब से खर्च करेगा। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी और टोल का ठेका दिलाना तय हुआ था। बुलंदशहर के तीन शूटरों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया। एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने प्रधान हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम दिया है।
यह चढ़े हत्थे
– शिवम ठाकुर उर्फ गुंडा निवासी गांव भटौना, गुलावटी बुलंदशहर हाल संजय विहार आवास विकास कॉलोनी हापुड़ (शूटर)
– मोनू जाट उर्फ अजय उर्फ सचिन निवासी खालौर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर (शूटर)
– अमोल उर्फ अनमोल पहलवान निवासी पैगांव, शेरगढ़ (मुख्य साजिशकर्ता)
– रोहताश निवासी पैगांव, शेरगढ़ (साजिशकर्ता)
– दान सिंह निवासी पैगांव, शेरगढ़ (साजिशकर्ता)

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close