कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रस्तावक पैगांव ग्राम प्रधान रामवीर सिंह की हत्या के मामले में एक हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, वही उसका साथी भाग जाने में सफल रहा। गिरफ्तार हत्यारोपी का नाम शिवम उर्फ गुंडा बताया जा रहा है। सीओ छाता वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर बदमाशों की घेरा बंदी की गई। जिन्हें कोसीकलां के बठेन गेट पर घेर लिया गया। खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाही में शिवम उर्फ गुंडा के पैर में गोली लग गयी। उसका एक साथी भागने में सफल रहा।
आपको बता दें कि हत्या में प्रयुक्त बाइक को 2 दिन पूर्व बरामद कर लिया गया था।
बरामद बाइक की जांच की तो पता चला कि वह चोरी की थी। जिस पर सवार होकर हत्यारोपी आए थे। शनिवार की सुबह प्रधान रामवीर सिंह कोकिलावन धाम में परिक्रमा कर शनिदेव के दर्शन करने गए थे। पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने रामवीर पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। उनके सिर में चार गोलियां लगीं। जिससे रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रधान की हत्या के बाद ग्रामीणों ने शव राजमार्ग पर रखकर नंदगांव रोड पर दो घंटे तथा आगरा-दिल्ली राजमार्ग तीन घंटे जाम लगा दिया। मृतक के पुत्र ने पांच नामजदों समेत छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने आरोपियों की पकड़ के लिए पांच टीमें लगाई थी। टीम हरियाणा एवं राजस्थान में पिछले दो दिन से डेरा डाले हुई थी। पुलिस द्वारा करीब दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी। उनसे मिल रहे अहम सुरागों के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में आगे बढ़कर तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि हत्यारोपी कोसीकलां में ही कहीं छिपा हुआ है। घेराबंदी करने पर उसे बठेन गेट पर घेर लिया गया था।
घायल आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीकलां में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है।