पंचायत चुनावराजनीती
भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी का शेरगढ़ क्षेत्र के गांवों में हुआ स्वागत
दलबीर सिंह विद्रोही, मथुरा। मांट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी ने शेरगढ़ सहित नगला बाना, गढ़ी भीमा, नगला पतराम, पीरपुर, ओवा, नगला सपेरा, धीमरी, गुलालपुर, वाजिदपुर, आदमपुर आदि गांवों में जनचौपाल में आशीर्वाद, समर्थन के साथ वोट मांगा। गुर्जर सरदारी के बुजुर्गों ने आशीर्वाद देकर उनका हौसला बढ़ाया। जनसंपर्क के दौरान गांव पीरपुर में पप्पू गुर्जर के यहां चारा कुटते देख उनके अंदर का किसान जाग गया और लगे चारा कुटवाने। यह दृश्य देखकर उपस्थित जनसमूह ने राजेश चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपना समर्थन प्रदान किया। वहीं ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी ने बकला, नगला श्याम, नगला खेमा, लालगढ़ी, गढ़ी बिहारी, सिर्रेला, लक्ष्मणपुरा, बीरबल, तलिया, नगला सुच्चाराम, नगला बलवंता आदि गांवों में अपने पति के लिये वोट मांगे।