मांट में चल रही है बदलाव की बयार – राजेश चौधरी
दलवीर सिंह विद्रोही, मथुरा। भाजपा प्रत्याशी राजेश चौधरी ने मांट विधानसभा के सोनई क्षेत्र में विसावली, खोड़ा, सिमाना, हरियागढ़ी, पिरसुआ, कूम्हा, बिचपुरी, गजू आदि गांवों में जनचौपाल लगाकर जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मांट विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसे बैठाना है यह तय करने का चुनाव है। पहले की सत्ता के संरक्षण गुंडागर्दी होती थी और बदनामी मांट क्षेत्र की होती थी। आज बदमाश सलाखों के पीछे हैं। पिछले चुनाव में जिस आदमी के विरोध में एक लाख चालीस हजार मत पड़े थे उससे सब परेशान हैं। इस बार जातिवादी और वंशवादी ताकतों को बाहर का रास्ता दिखाकर घर के व्यक्ति को चुनने का वक्त है। आपको रामराज्य की राह को आसान करने में योगदान देना है। उन्होंने मांट की जनता, सहयोगियों और युवा साथियों से मिल रहे अपार स्नेह, समर्थन और समर्थन पर आभार भी जताया। योगी मोदी के गगनभेदी नारों के साथ जनसमूह से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।