पंचायत चुनावराजनीती

बलदेव में रास्ट्रीय लोकदल सुप्रीमों जयंत चौधरी ने प्रत्याशी बबीता देवी जाटव के लिये जनसभा कर वोट मांगे

छाता, नंदगावँ,मांट-नॉहझील में भी सभा कर आरएलडी व सपा को जिताने की बात कही

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

मंगलवार को कस्वा बलदेव में रास्ट्रीय लोकदल सुप्रीमों ने बलदेव पहुंच पार्टी प्रत्याशी बबीता देवी जाटव के पक्ष में जनसभा कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने योगी बाबा की बीजेपी सरकार के कार्यकाल को जनविरोधी करार देते हुए जमकर हमला बोला। कहा कि बीजेपी पार्टी फरेबी और ढोगियो की पार्टी है। जिसमें किसान,शिक्षित बेरोजगारों व कामगारों की दुर्दशा होती रही। प्रदेश के युवा नॉकरी के लिये पूरे पांच साल सड़कों पर चप्पलें घिसते रहे। डीजल,पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ी कीमतों ने किसानों की हालत खराब करदी। भाजपा सरकार ने सरकारी नए उपक्रम लगाने की बजाय कई संस्थानों को बेचने का काम किया। तमाम लोगों की नॉकरियाँ खत्म हो गईं। बीजेपी इस बार भी विकास के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ रही,बल्कि हिंदुत्व व कानून दुरुस्त करने की दुहाई देकर वोट लेना चाहती है। क्योंकि इस सरकार ने विकास पर काम किया ही नहीं। सपा एवं अखिलेश को गरियाने के अलाबा इन पर और कोई मुद्दा नहीं बचा है। इस बार उत्तर प्रदेश में जनता आरएलडी एवं सपा गठबंधन की सरकार बनबाने जा रही है। बीजेपी के प्रत्याशियों जा गांव गावँ विरोध हो रहा है।
उन्होंने बलदेव की जनता से बबीता देवी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। इससे पूर्व उन्होंने छाता, नंदगावँ,मांट-नॉहझील में भी गठबंधन प्रत्याशियों के लिए सभा कर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ, राजेन्द्र सिकरवार, योगेश द्विवेदी,राजपाल भरंगर,रामबीर भरंगर,रामरसपाल पौनिया,अनूप चौधरी,सपा जिलाध्यक्ष लोकमणिकांत, बाबूलाल प्रमुख,हरिवीर चौधरी,डॉ सतीश जाटव, यदुवीर शिशोदिया,नारायण सिंह विप्लवी आदि मुख्यरूप से मौजूद रहे।

trinetra
Sudhir-Shukla-ji-1
pooran-singh
bharat-singh-pradhan
op-shukla
mool-chand-pradhan-ji-scaled
jitendra-sing

Related Articles

Back to top button
Close
Close