बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी ने मांट के एक दर्जन से अधिक गांवों में किया भ्रमण
जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

दलबीर सिंह विद्रोही, मथुरा। रविवार को मांट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी ने एक दर्जन से अधिक गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें राजेश चौधरी ने लोगों से कमल के निशान पर वोट कर बीजेपी को मजबूत करने की अपील की। इस दौरान उनका ग्रामीणों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। साथ ही योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने को राजेश चौधरी से विधानसभा में भेजने का वादा किया ।
इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला चरणदास, गढ़ी मनसुख, नया नगला, नगला निहाल, गढ़ी हुलासी, उमरारा, नगला केहरिया, नगला बैसला, खुर्रम, नगला बिंदा, पिरिगढ़ी, पपरैला, जाबरा, नगला हरदयाल, नगला सीताराम, नगला बरी, नगला हैन्द, नगला वासुदेव, अंधियार, नगला सुच्चराम आदि गांवों में घर घर जाकर जनता से वोट मांगे।
जनता द्वारा बढ़चढ़ कर मिल रहे जनसमर्थंन से अभिभूत होकर राजेश चौधरी ने कहा कि जिस तरह से उन्हें गांव – गांव जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, इससे निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी । इस बार बीजेपी की पुनः सरकार बनने पर वह मांट क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव अवश्य लाएगा। और विकास से उपेक्षित इलाकों में अधिक से अधिक विकास योजनाएं लाने का काम करेंगे।