प्रत्याशी उड रहे हे जनसंपर्क में आचार संहिता की खुले आम धज्जियां
बीजेपी प्रत्याशी पूरन प्रकाश के खिलाफ हुआ रिपोर्ट दर्ज

रिपोर्ट-दलबीर सिंह विद्रोही,मथुरा । चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद विधान सभा चुनाव के लिये अब प्रचार अभियान तेज हो गया है । कोविड के चलते निर्वाचन आयोग की सख्त हिदायतों से इस बार चुनावी शोरगुल कम है । भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड को देखते हुए विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता जारी की है । लेकिन फिर भी कई प्रत्याशी हैं कि आचार संहिता के साथ साथ कोविड की गाइडलाइनों की खुले आम धज्जियां उडाते दिख रहे हैं। सत्ता धारी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ भीड़ की मौजूदगी व गाडीयों का काफिला खुलेआम चुनाव आयोग की गाईड लाइन को ठेंगा दिखा रहे हैं।
नई गाईड लाईन जे अनुसार इस बार पूर्व की भांति होने वाली चुनावी जनसभाएं पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं , हालांकि बीते दिवस कुछ रियायत जनसभाओं को दी गई है । इसके मुताबिक जनसंपर्क में भी अब पांच के बजाए 10 लोगों की मौजूदगी का प्रावधान कर दिया है , लेकिन यह व्यवस्था मथुरा शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्की जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ कागजी नजर आ रही है उम्मीदवारों के साथ जनसंपर्क में भीड़ चल रही है । इस दौरान न मास्क की अनिवार्यता पर ध्यान दिया जा रहा है न निर्धारित संख्या का प्रत्याशियों को ख्याल है । जनसंपर्क में प्रत्याशी जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं । इस स्थिति को देख लोग चकित हैं । उप निर्वाचन अधिकारी योगानंद तिवारी ने बताया कि चुनाव लड रहे प्रत्याशियों की निगरानी कराई जा रही है । जहां भी ऐसी स्थिति मिल रही है , वहां संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है ।
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर भाजपा प्रत्याशी पर हुआ मुकदमा दर्ज
मथुरा। बलदेव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूरन प्रकाश पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।
शुक्रवार को बलदेव विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पचावर की गांव नगला बीच में बिना अनुमति के प्राथमिक विद्यालय में चुनावी सभा आयोजित करने पर बीजेपी प्रत्याशी पूरन प्रकाश के खिलाफ एसडीएम महावन देवेंद्र पाल सिंह ने संज्ञान लेते हुए थाना महावन में आचार संहिता का उल्लंघन एवं बिना अनुमति के सभा करने एवं कोविड़ की गाइडलाइन का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
महावन थाना प्रभारी अमर सिंह परमार ने बताया कि एसडीएम महावन के निर्देशानुसार आचार संहिता का उलंघन करने पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बतादे कि इससे पूर्व भी बीजेपी के प्रत्याशी पूरनप्रकाश पर बलदेव के साथ साथ अपने फार्म हाऊस पर भीड जमा करने पर आचार संहिता उल्लंघन का फरह थाने में मुकददमा दर्ज कराये जा चुके है।